बड़वानी। प्रदेशभर में एक के बाद एक हत्या के मामले सामने आते जा रहे हैं। विगत 1 सप्ताह में यह तीसरा मामला है कुछ ही दिन पहले इंदौर में हत्या हुई उसके बाद मंदसौर में भाजपा के कद्दावर नेता नगर पालिका अध्यक्ष बंधवाल की हत्या हुई उसके बाद आज सुबह सेंधवा जिले के बलवाड़ी में भाजपा के ही नेता की हत्या हुई।
मध्यप्रदेश मे एक और भाजपा नेता की हत्या की खबर है
बड़वानी जिले के बलवाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या कर दी गई है। उनका शव बलवाड़ी-सेंधवा रोड पर मिला है। वह रविवार आज सुबह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उनका सिर पत्थर से कुचला हुआ मिला है। माना जा रहा है कि सिर पर पत्थर मारकर उनकी हत्या की गई है। शव के पास खून से सना पत्थर भी मिला है। उनका शव जिस स्थान पर मिला है वह वारला पुलिस थाने के अंतर्गत आता है।
काग्रेस के सत्ता में आते ही भाजपा नेताओं के हत्या। ग्रह मंत्री के क्षेत्र में कानून व्यस्था पर सवालिया निशान।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार