भोपाल। कोलकाता में डॉक्टरों पर हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। आईएमए के आंदोलन के समर्थन में सोमवार को प्रदेश के निजी अस्पतालों में सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक ओपीडी में इलाज नहीं मिलेगा। सिर्फ इमरजेंसी मरीजों को देखा जाएगा।
भोपाल एम्स में फैकल्टी मेंबर, रेसीडेंट डॉक्टर व जूनियर डॉक्टर सोमवार सुबह 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक ओपीडी में मरीज नहीं देखेंगे। ऑपरेशन भी टाल दिए गए हैं। डॉक्टर सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं देंगे। गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में भी ओपीडी में इलाज नहीं मिलेगा। सामान्य ऑपरेशन भी टाल दिए गए हैं। सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन किए जाएंगे।
जिला अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी में रोजाना की तरह इलाज मिलेगा। इन अस्पतालों की भीड़ बढ़ने की संभावना के चलते स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी सीएमएचओ और सिविल सर्जन को व्ववस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए कहा है। उन्होंने सभी कलेक्टरों से भी इस संबंध में बात की है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई
TI हाकम सिंह मामले में बड़ी कार्यवाही, ASI सहित 4 पर केश दर्ज