
धार :- समीपस्थ ग्राम धरावरा मैं स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर आज भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी महाँकाल कावड़ यात्रा महेश्वर से सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त कावड़ लेकर ग्राम धरावरा के शिव मंदिर पहुंचे जहां पर ग्रामीण जनों की उपस्थिति में कांवडीयों का भव्य स्वागत किया गया व गांव में चल समारोह निकाला गया जिसमें DJ की धुन पर भगवान श्री भोलेनाथ के गानों व भजनों पर ग्रामीण जन थिरकते नजर आए समारोह में महिलाओं सहित बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया जो भगवान के भजनों पर झूमते नजर आए मंदिर के महंत श्री तेज गिरी गोस्वामी ने बताया कि यह मंदिर प्राचीन होने के साथ-साथ अति लोकप्रिय भी है, यहां पर श्रावण माह में भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ती रहती है, व हर वर्ष यहाँ भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार प्रति सोमवार को किया जाता है
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई
TI हाकम सिंह मामले में बड़ी कार्यवाही, ASI सहित 4 पर केश दर्ज