धार। इंटरनेट साथी कार्यक्रम के तहत एकता फाउंडेशन ट्रस्ट एवं फिया फाउंडेशन द्वारा जिले के धार, नालछा, तिरला, कुछी, दही, बदनावर, गंधवानी, सरदारपुर, बाघ के 840 गांवो में गांव की 14 साल से 60 साल की महिलाओं में स्मार्ट फोन मोबाइल के बारे में जानकारी दी जारी जा रही है। जिससे महिलाएं मोबाइल फोन के जरिये वह अपने रूचि के अनुसार यूट्यूब एवं गूगल के माध्यम से मेहंदी,कड़ाई, बुनाई, नए पकवान और भी अन्य प्रकार की जानकारी की प्राप्त कर सके।
क्यूँ हुई इस कार्यक्रम कि शुरुआत
भारत के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को डिजिटल साछरता प्रदान करने के उद्देश्य से सन 2015 में राजस्थान से शुरूआत की गई। अभी तक देश के करीब 18 राज्यो में 6 लाख 8 हजार 7 सौ महिला इंटरनेट साथियों ने 2 लाख 48 हजार 7 सौ गांवों की 2 करोड़ 53 लाख महिलाओं को इस कार्यक्रम के अतंर्गत डिजिटल साछर किया गया है।
धार जिले की 2 सौ 10 ग्रामीण महिलाओं का प्रशिक्षण
इसी क्रम में धार जिले में इंटरनेट साथी कार्यक्रम शुरू किया गया है। इंटरनेट साथी कार्यक्रम के अतंर्गत धार जिले की 2 सौ 10 ग्रामीण महिलाओं की दो दिवसीय ट्रेनिंग धार, कुक्छि, बदनावर, सरदारपुर, गंधवानी में संपन कराई गई।
कार्यक्रम में एकताफाउंडेशन के सचिव जीतेन्द्र शर्मा, जिला समन्यवक धार इंटरनेट साथी प्रोग्राम प्रिया चाड़क, ब्लॉक समन्वयक रुबीना शाह, जीना भाटी, शकीला जी, ब्रजमोहन दास, किशोर पलासिया, शंकरलाल गुर्थरिया, कृष्ण बलभ उपाध्याय साथ ही एकता परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्द्धा कश्यप एवं एकता परिषद प्रदेश केमटी सदस्य भोपाल संभाग समन्यवक महेन्द्र गोहिया उपस्थित रहे।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस