धार -श्रावण मॉस के पहले सोमवार को ग्राम गुणावद के धर्म प्रेमी भक्तों ने बढ़चढ़ कर कावड़ यात्रा में भाग लिया !
महेश्वर से कावड़ लेकर गांव पहुंचे कावड़ियों का ग्राम वासीयों ने बड़े उत्शाह के साथ भव्य स्वागत किया ग्राम के समस्त ग्राम वाशियों डीजे की धुन पर झूमते पुरे गांव में जुलुश निकल कर भगवन महाँकाल का जलाभिषेक किया !
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार