श्री दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज ट्रस्ट मंडल राजगढ़ सरदारपुर का गठन हुआ जिसमें समाज जनों ने निर्विरोध मुकेश सोलंकी को अध्यक्ष बनाया
*आज राजगढ़ नगर के चारभुजा मंदिर में अखिल भारतीय क्षत्रिय दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज की बैठक रखी गई, जिसमें राजगढ व सरदारपुर के सभी समाज जन उपस्थित हुए*
*बैठक में ट्रस्ट मंडल का नाम व ट्रस्ट मंडल के सदस्यों का गठन सभी सम्मानीय समाज जनों की सहमति से निर्विरोध किया गया जिसमें अध्यक्ष मुकेश सोलंकी पत्रकार, उपाध्यक्ष शेखर सोलंकी, सचिव मनमोहन मकवाना, ससचिव मुकेश सोलंकी सामाजिक कार्यकर्ता ,
कोषाध्यक्ष मुकेश राठौड़ ,
सकोषाध्यक्ष देवेंद्र पवार व कार्यकारिणी सदस्य गण =छगन लाल जी पवार, शंकर लाल जी सोलंकी ,महेश मकवाना, लक्ष्मीनारायण मकवाना ,राकेश सोलंकी ,घनश्याम सोलंकी गोपाल चौहान ,कृष्णकांत सोलंकी ,विजय पवार आदि समाज जनों को ट्रस्ट मंडल के पद पर पदाधिकारी नियुक्त किया गया बैठक पश्चात सभी समाज जनों द्वारा पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत वंदन किया गया वही सभी उपस्थित समाज जनों को आभार अशोक सोलंकी जी ने व्यक्त किया*
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार