छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ पहली बार रविवार को अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां पर हवाई पट्टी से उनका रोड शो शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जगह-जगह उनके समर्थको और आस पास की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। सीएम की सुरक्षा की दृष्टि से करीब 15 सौ अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का बल लगाया गया है।
नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों से लेकर सभी जवानों तक चौकन्ने दिखाई दिए। पुलिस जवान स्वागत रैली में पैनी नजर रख रहे हैं। साथ ही नागपुर रोडस्थित ऊंची इमारतों पर खड़े होकर पुलिसकर्मी दूरबीन के सहारे हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। छिंदवाड़ा के अलावा, बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर और जबलपुर सहित अन्य आस पास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। जो तीन दिनों तक छिंदवाड़ा में रहकर सीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त