राफेल डील फाइलें गायब, राहुल गांधी का हमला कहा- इसका मतलब आरोप सच्चे हैं ?
नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने फिर से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने डील में प्रधानमंत्री के दखल का आरोप लगाते हुए आपराधिक जांच की मांग की है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर पीएम निर्दोष हैं तो खुद जांच क्यों नहीं करवाते हैं। इसके साथ राफेल से जुड़ी फाइलें गायब होने पर पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर फाइलें गायह हुई हैं तो उन दस्तावेजों के जरिए जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सही हैं।
उन्होंने कहा कि इस सरकार की नई लाइन हो गई है- गायब हो गया। बता दें कि कल सुप्रीम कोर्ट में राफेल पर रिव्यू पिटीशन की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने बताया था कि राफेल डील से जु़ड़े अहम दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से गायब हो गए हैं। यही गोपनीय दस्तावेज कोर्ट में दिखाए जा रहे हैं और अखबारों में छापे जा रहे हैं, ये ऑफीशियल सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
पत्रकार को खबर लिखने से रोका नहीं जा सकता- SC
अग्निपथ, मध्य प्रदेश पुलिस भी एक्शन मोड में
झंडे को लेकर विवाद, पांच जगहों पर पथराव