रूप चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार अल सुबह भस्मारती में महिलाओं ने महाकाल को चंदन का उबटन लगाकर स्नान करवाया।
उज्जैन- रूप चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार अल सुबह भस्मारती में महिलाओं ने महाकाल को तिल, केसर और चंदन का उबटन लगाकर सुगंधित द्रव्य व गर्म जल से स्नान करवाया, साथ ही इसके बाद नवीन वस्त्र, सोने-चांदी के आभूषण से श्रृंगार किया गया। महाकाल में आज अन्नकूट लगाया गया है, जिसमें मिस्सी की रोटी, बैंगन का भरता, मूली की भाजी, दाल-बाटी सहित अनेक पकवान परोसे गए है। इसके बाद भव्य आरती की गयी।
इसके पहले सोमवार को ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में धन त्रयोदशी पर देश में सुख-समृद्धि के लिए भगवान महाकाल की पूजा- अर्चना की गयी थी। पूजन के बाद पुरोहित समिति के द्वारा भगवान महाकाल पर न्योछावर कर चांदी के सिक्के बाटे गए।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
20 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, गोस्वामी बने नप अध्यक्ष
किस दिन है रक्षाबंधन, आइए जानें क्या है भद्रा का चक्कर
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता