धार। प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति एवं जिले की प्रभारी मंत्री डाॅ विजयलक्ष्मी साधौं ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक ली। डा. साधौं ने जिले में चिकित्सकों तथा अन्य स्टाॅफ की जानकारी प्राप्त की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे जिले में स्थित शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करे। साथ ही जिला चिकित्सालय व जिले के अन्य चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करे। उन्होने जिला चिकित्सालय में स्थापित डायलेसिस मशिन तथा आपरेटर के बारे में जानकारी प्राप्त की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस बैठक में समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं तथा आवश्यक सुझाव रखे।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी
श्रावणी कर्म के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित