नीमच। देश में लहसून के सबसे बड़े उत्पादक क्षेत्र नीमच जिले में लहसून का भाव 80 से 100 रूपए प्रति किलो और प्याज का भाव 40 से 50 रूपए किलो हो गया है। नासिक के बाद प्याज उत्पादन में नीमच जिला एमपी में अव्वल माना जाता है। जो लहसून और प्याज का भाव कल तक किसानों को रुला रहा था, जिसे मवेशी खा रहे थे आज आसमान छूते भावों के कारण आम आदमी के आंसू निकल रहे हैं।
आसमान छूते भावों ने आम आदमी को खून के आंसू रुला दिया
नीमच में जहां सर्वाधिक लहसून और प्याज पैदा होता है, वहीं आज यहां के बाज़ार में लहसून और प्याज का भाव आसमान छू गया है। आज लहसून का भाव 80 से 100 रूपए किलो और प्याज 40 से 50 रूपए किलो पहुंच चुका है। एक समय था की यही प्याज और लहसून का भाव 50 पैसे से 2 रूपए किलो था। कहीं कहीं तो किसानों ने इसे बेचने की जगह मवेशियों को खिलाया और सड़को पर फेका लेकिन आज इसके आसमान छूते भावों ने आम आदमी को खून के आंसू रुला दिया है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई
TI हाकम सिंह मामले में बड़ी कार्यवाही, ASI सहित 4 पर केश दर्ज