अलीराजपुर। लोकसभा चुनाव की तारीख निश्चित होने के साथ ही मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर व मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर शहरों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत चंद्रशेखर आजाद नगर में जनपद पंचायत की और से चन्द्र शेखर आजाद नगर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज साप्ताहिक हाट बाजार के दिन ढोल तासो के साथ रैली का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ढोल तासो की थाप पर नाचते हुए ग्रामीणों ने मतदाताओ में जागरूकता लाने के लिए नारे लगाए।उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ मनोज निगम, पंचायत समन्वय अधिकरी मनोहर वाणी, पर्यवेक्षक जसुमति चंदेल, बीसी गमसिह मेडा, अब्बास जाम्बुवाला, शकील शेख, निलेश वसुनिया, तथा ग्रामीण जन सचिव रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में एक गाड़ी पर बेनर , एवं एक ग्रामीण को evm का बेनर पहनाया गया था।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
20 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, गोस्वामी बने नप अध्यक्ष
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई