इंदौर। सांवेर रोड पर पेट्रोल से भरे एक टैंकर चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर होने के बाद टैंकर चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया व एक मकान से जा टकराया जिसके कारण पेट्रोल से भरा हुआ टैंकर पलट गया। वाहन पलटने के साथ ही वाहन में अचानक भीषण आग लगने लगी जिसके कारण तीन मवेशियों की जलने के कारण मौत हो गई, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और भीषण आग पर काबू पाया गनीमत रही की हादसा थोड़ी और आगे नहीं हुआ, नहीं तो नगर में एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था, क्योंकि जहां पर आग लगी थी उसके थोड़ी ही दूरी पर एक केमिकल फैक्ट्री और एक पेट्रोल डिपो है। यदि समय रहते फायर ब्रिगेड के दल ने आग पर काबू नहीं पाया होता तो एक बड़ा हादसा होने की संभावना थी टैंकर में लगी आग बहुत विकराल थी जिसके कारण उसका धूंआ कई किलोमीटर दूर से भी देखाई दे रहा था।
Follow Us Social mediaसच के साथ
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त