विधानसभा चुनाव 2018 आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग के आदेश पर बालाघाट जिले में 2 पेट्रोल पम्प द्वारा पर्ची के आधार पर पार्टी विशेष के वाहनों को पेट्रोल दिये जाने की सुचना पर एफएसटी टीम ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कराई व जांच के दौरान शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई और समबन्धित पेट्रोल पम्प संचालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर पेट्रोल पम्प सील किया गया।
छिन्दवाड़ा जिले में दो देशी मदिरा और एक विदेशी मदिरा दुकान पर थोक मात्रा में मदिरा विक्रय के कारण 23 नवम्बर से 26 नवम्बर तक छिन्दवाड़ा कलेक्टर द्वारा लायसेंस निलम्बित कर मदिरा दुकानें सील की गईं है। इसी प्रकार भोपाल में एक देशी मदिरा दुकान और एक विदेशी मदिरा दुकान को देर रात्रि खुले रहने और थोक में मदिरा विक्रय करने के कारण भोपाल कलेक्टर द्वारा दुकानों के लायसेंस 26 नवम्बर तक निलम्बित कर दुकानों को सील किया गया है।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त