बेखौफ बदमाशो ने दिन दहाड़े की लूट
पेटलावद। रायपुरिया बायपास पर रविवार सुबह अनाज व्यापारी विपिन सोनी के साथ दो लाख अस्सी हजार की लूट हो गई। पेटलावद के अनाज व्यापारी विपिन सोनी रायपुरिया के हाट बाजार में कपास दुकान लगाने के लिए निकले थे उसी दौरान बाइक पर पीछा कर रहे बदमाशों ने उन्हें रोकने की कोशिश की जब वह नहीं रुके तब उनके सामने गाड़ी अड़ा दी फिर उनसे मारपीट कर पैसे से भरा बेग छीन कर बदमाश वहां से फरार हो गए। घबराए हुए व्यापारी ने किसी तरह घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वाशन व्यापारी को दिया।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार