इंदौर। शहर में बढ़ते अपराधों के बीच एक व्यवसायी से 27 लाख रुपये की लूट।
पुलिस के मुताबिक पुरानी लोहामंडी देवश्री टॉकीज के सामने अमरजीतसिंह की गाड़ी से 27 लाख की लूट हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी के अनुसार रुपए से भरा बैग उनकी कार की पीछे सीट पर रखा था। दुकान से घर जाते समय लूट ।
जानकारी के अनुसार कार के पहिये में लोहे की रांपी लगाकर किसी ने पहिये को पंक्चर कर दिया था। जब कार का टायर बदला जा रहा था तभी कार की सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग मौके पर ही ताक लगा कर खड़े बदमाश लेकर भाग गए। विजय नगर निवासी अमरजीत सिंह छाबड़ा का देवास में कार शोरुम और इंदौर में सर्विस स्टेशन भी है। बताया जाता है कि कार पंक्चर होने पर कुछ युवक कार के पास आ गए थे और आपस में विवाद करने लगे थे। इसी दौरान बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग निकाल लिया। व्यापारी के अनुसार बैग में 27 लाख 25 हजार रुपए रखे थे।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई
TI हाकम सिंह मामले में बड़ी कार्यवाही, ASI सहित 4 पर केश दर्ज