सरकारी राशन की दुकानों पर अब अंगूठा नहीं लगेगा
भोपाल। सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर अब थंब इंप्रेशन मशीनों का उपयोग बंद कर दिया जाएगा। पूर्ववर्ती शिवराज सिंह सरकार ने यह कहते हुए थंब इंप्रेशन मशीनों का उपयोग शुरू किया था, कि इससे राशन की दुकान संचालक द्वारा की जाने वाली चोरी रुकेगी।
राशन की दुकानों पर भ्रष्टाचार का मामला कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद, शशांक भार्गव ने उठाया। बाद में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी इसका समर्थन किया। मसूद का कहना था कि राशन की दुकानों पर थंब इंप्रेशन मशीन खराब होने और तकनीकी दिक्कतों से गरीबों को राशन नहीं मिल पाता। इस पर मुख्यमंत्री ने थंब इंप्रेशन मशीन की व्यवस्था बंद करवाने का आश्वासन दिया।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार