आलिराजपूर। जिले के आजाद नगर में वर्षो से अपने राजनैतिक रसूख के चलते बीईओ कि कुर्सी पर बैठे सतीश सिंह को सस्पेंड कर दिया है । मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल (व्यापम )मे उनके खिलाफ अपराध दर्ज होने के कारण जनजातिय कार्य विभाग भोपाल आयुक्त के द्वारा सतीश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन कि अवधि में इनका मुख्यालय सम्भागिय उपायुक्त कार्यालय इंदोर निर्धारित किया गया है। आपको बता दे कि बीईओ सतीश सिंह पूर्व में आलिराजपूर जिले के प्रभारी सहायक आयुक्त के पद पर रह चूके हैं । ओर इन्होने इस पद पर रहते हूए । जिले के उदयगढ खण्ड शिक्षा कार्यालय मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की फर्जी नियुक्तियां की थी । जिसकी जाँच अभी चल रही है । आपको बता दे की सतीश सिंह के द्वारा जिले मे शिक्षा विभाग को बहूत चूना लगाया गया है। पूरे जिले मै अपने मोहरे बैठाकर शिक्षा विभाग का बंटाढार किया।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार