धार : श्री विष्वकर्मा जांगीड़ सुतार समाज मंदिर में कल दिनांक 30 जुलाई 2018 सोमवार को खाटु श्यामजी की भजन संध्या का आयोजन किया गया। खाटु श्यामजी भजन मण्डली द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में समाजजन के साथ ही अधिक संख्या में माता, बहने, बच्चे व धर्मप्रेमी जनता ने भजनों का लाभ लिया। भजनों की सुन्दर प्रस्तुती से धर्म लाभ लेने आये समस्त जनता को आनन्दीत कर दिया। वही आरती पश्चात प्रसादी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम पश्चात समाज के वरिष्ठजनों द्वारा भजन मण्डली का सम्मान किया गया।

More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
20 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, गोस्वामी बने नप अध्यक्ष
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई