
धार:- स्व. संत डॉ भय्यूजी महाराज की प्रेरणा से निःशुल्क संचालित सूर्योदय धरती पुत्र ज्ञान प्रबोधिनी स्कूल तोरनोद में ग़रीब परिवारों के बच्चों को रोटरी क्लब ऑफ़ भोज सिटी धार द्वारा स्कूली बच्चों को निःशुल्क गणवेश वितरण किया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री रामेश्वर गर्ग ,क्लब चेअर मेन नवीन गर्ग ,अध्यक्ष अजय चौधरी , सचिव सुनील राठौर ,सदस्य गोटू शुक्ला, लालू यादव, सहित धार विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा ,स्कूल प्रबंधक संजय शर्मा , प्राचार्य ,रविता तिवारी,शांतिलाल शर्मा,प्रवीण टाक, बलराम राठौर, आशा पाल,फुलकुवर मालीवाड़ा आदि उपस्थित थे।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार