मध्यभारत live न्यूज़
सफलतम एक वर्ष होने पर आप सभी पाठकों का तहे दिल से आभार जो आप लोगो ने मध्यभारत live न्यूज़ को इतनी उचाईयों पर पहुंचाया इतना प्रतिष्ठित बनाया।
साथ ही समस्त साथीगण ब्यूरो एवं संभागीय ब्यूरो और खास कर हमारे बलराम भैया आप सब साथियों की मेहनत से आज मध्यभारत live का नाम प्रदेश और देश में नहीं बल्कि कई देशो में हो रहा है, पसन्द किया जा रहा है। यह आप सब की निस्वार्थ सेवा एवं सहयोग का परिणाम है।
मध्यभारत live न्यूज़ परिवार की और से में कमलगिरि गोस्वामी आप सब का आभारी हूँ, और आगे भी सब का ऐसा ही प्रेम सहयोग और सदाचार बना रहे इसकी कामना करता हूँ।
मध्यभारत live न्यूज़ की सुरुवात 25-मार्च 2016 में मेरे मित्र क्रांतिकारी पत्रकार श्री विपुल विजय रेगे द्वारा हुई थी। जो सपना उन्होने मेरे साथ मिल कर देखा था वह आज पूरा हो रहा है। मध्यभारत live न्यूज़ को जितना पाठकों ने पसंद किया है, उसका एक उदाहरण यह भी है की नवम्बर 2018 से लेकर 01 अगस्त 2019 तक दर्शको की संख्या 3 लाख 42 हजार से ऊपर हो हुई है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
20 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, गोस्वामी बने नप अध्यक्ष
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई