धार। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रविन्द्र कुमार चैधरी ने जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत अमझेरा के सरपंच पप्पु अजनारे तथा सचिव रघुनाथ सिह चौहान को इनके दायित्व में अनियमितता करने पर शोकाज नोटिस जारी किया है। इन्हे 23 जनवरी को दोपहर पश्चात 3 बजे समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले
शहर में होटल संचालक खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस