श्री अंबिका माता आदेश्वरजी सांस्कृतिक एवं मनोरंजन मेला 10 जनवरी 2019 से राजगढ़ नगर में आरंभ होने जा रहा है।
सरदारपुर। राजगढ़ में नगर परिषद द्वारा लगाए जाने वाला पारंपरिक संस्कृतिक मेला 10 जनवरी से शुरू होगा। मेले के आयोजन को लेकर आज नगर परिषद में मेले की खुली नीलामी की गई। समस्त मेले लगाने वाले ठेकेदारों के द्वारा बढ़-चढ़कर बोली लगाई गई।
इस मेले की सुरुवाती सरकारी बोली 3 लाख रुपए से सुरु हुई जिसमें चुमु पिता आसीन ने सर्वाधिक बोली रूपये 10 लाख 51 हजार लगाए और मेले के समस्त सरकारी दस्तावेजों की खानापूर्ति कर मेले की नीलामी अपने नाम की।
सीएमओ विजय शर्मा द्वारा बताया गया की निष्पक्ष ठेका पध्दति के साथ नगर परिषद द्वारा पारंपरिक मेले की नीलामी की गई।
नगर परिषद अध्यक्ष भवरसिंह बारोड ने बताया श्री अंबिका माता आदेश्वर मंदिर सांस्कृतिक मनोरंजन मेला की बोली लगाई गई, जिसमें नियम व शर्ते समस्त मेला ठेकेदारों को पहले ही बता दिए गए थे। नगर परिषद द्वारा इस मेले में आम नागरिको की सुवधा के लिए स्वच्छ जल एवं सफाई व्यवस्था रहेगी बाकी मेले की सारी व्यवस्था स्वयं ठेकेदार की होगी।
वहीं संबंधित ठेकेदार को नगर परिषद अध्यक्ष सीएमओ उपाध्यक्ष व पार्षद गण की मौजूदगी में मेले के नियम व शर्तें की छायाप्रति दी गई।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस