जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति धार ने 225 पौधे रोपे।
धार। मानव जीवन में वृक्षों की महत्वता को देखते हुए, पर्यावरण के सुद्ध एवं स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु, दूषित वातावरण से आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए वृक्षारोपण के कार्यक्रम में जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति ने सामाजिक व रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 28 जुलाई रविवार को धार के आदर्शसडक के बीच डिवाइडर पर 225 पौधों का रोपण किया। इन पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया। समिति ने अपनी ओर से इन पौधों को रोपने हेतु गड्ढे करवाएं और विभिन्न प्रजातियों के पौधे क्रय कर सभी सदस्यों ने 28 जुलाई रविवार को सुबह सड़क के डिवाइडर पर इन पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक रामनारायण धाकड़, बबनलाल अग्रवाल, अध्यक्ष नारायण जोशी, संस्थापक और सचिव सुरेश गोयल, कोषाध्यक्ष जगदीश वर्मा, ब्रजकिशोर बोड़ा, सतीश शर्मा, रमेश सोलंकी ,कृष्णकुमार गोयल ,अमृतलाल जैन, नंदकिशोर उपाध्याय, अंकुर पालीवाल, प्रभाकर खामकर, संदीप विश्वकर्मा और दुबे सर आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़े ही जोश और हर्ष के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
वाल्मीकि समाज लगा अपने आराध्य देव की भक्ति में
कुख्यात बदमाश अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार