नीना वर्मा की जन आशीर्वाद रैली में भाजपा ने दिखाई प्रचंड शक्ति
धार। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी नीना विक्रम वर्मा ने धार शहर से नामांकन भर दिया। इसके साथ ही नीना वर्मा भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार चुनी जाने वाली उम्मीदवार बन गईं। नामांकन दाखिल करने से पूर्व एक विशाल जन आशीर्वाद रैली में धार की जनता का आशीर्वाद लेते हुए वे एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। शनिवार को उन्हें जो जन समर्थन मिला, उसे देखने के बाद धार भाजपा जीत के प्रति आश्वस्त हो गई है।
भाजपा धार विधानसभा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा की जन आशीर्वाद रैली ने विपक्षी दलों को चिंता में डाल दिया है। शनिवार दोपहर जन आशीर्वाद रैली नगर भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर हटवाड़ा से पिपली बाजार, आनंद चौपाटी ,जवाहर मार्ग, धानमंडी चौराहा, पिंजारवाडी ,मोहन टॉकीज चौराहा से लाल बाग तक जारी रही। रैली के दौरान नगर में जगह-जगह पुष्पमालाओं से व पुष्प वर्षा कर भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा ने कहा कि भाजपा ने विकास कार्य कराया है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य विकास ही मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता आज संकल्प ले कि अपने बूथ को जीतकर कमल रूपी बटन दबाकर इस बार भी विधानसभा में कमल खिलाएंगें और पुन: चौथी बार भाजपा की सरकार बनाना है ।
नामांकन अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनंत अग्रवाल, प्रभु राठौड़, दिलीप पटोदिया, राजीव यादव उपस्थित थे। रैली में भाजपा पदाधिकारी ममता जोशी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, डॉ शरद विजयवर्गीय, धार नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा, उमेश गुप्ता, ,कन्हैया यादव, दीपक शर्मा,, कालीचरण सोनवानिया, अजय फकीरा आदि ने शिरकत की।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
शहर में बजते हैं रात भर तेज आवाज में लाउडस्पीकर कार्यवाही क्यों नहीं ??
भव्य एवं विशाल शिव महापुराण कथा का आयोजन
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला