धार। वैसे तो प्रेस फोटोग्राफी एक प्रोफेशनल कार्य के साथ-साथ एक आर्ट भी है। ऐसे ही एक फोटो जनरलिस्ट ने अपने शहर सहित जिले व प्रदेश स्तर पर अपना नाम कमाया अपने इस फोटोग्राफी के हुनर को संपूर्ण प्रदेश में निखारा है।
शहर में वैसे तो संदीप शर्मा फोटोग्राफी का जाना माना नाम है. शहर ही नहीं वरण जिले, प्रदेश के साथ-साथ भारत एवं विदेशो मैं फोटोग्राफी मैं अपना स्थान बनाया है। अगर उनकी उपलब्धियों की बात करें तो भारत के एक नंबर निजी अखबार में उनके फोटो को दो सम्मान पत्र दिए हैं। साथ ही जहां पूर्व में एप्सन की फोटो फ़लॉक में फोटो ऑफ द डे वही देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र नईदुनिया की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में फोटो हॉलिक्स में सांत्वना पुरस्कार मिला वहीं तुमबी फोटोग्राफी में सुपर शो विनर का सम्मान मिला था, इसी प्रकार सैन डिएगो की अंतरराष्ट्रीय फोटो वेबसाइट पर संदीप शर्मा के फोटो को टॉप शॉट अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इस मौके पर धार डिजिटल आर्टिस्ट क्लब के सदस्यों ने भी शर्मा को बधाई दी है। साथ ही धार के पत्रकारों राकेश तिवारी, अजय खापरे कपिल तिवारी, रविशंकर श्रीवास्तव, अमरदीप सोलंकी, राकेश शितोले, अम्बरीश शर्मा, कमल गोस्वामी, विनोद चौहान, विशाल पाटीदार एवं योगेंद्र सिंह ठाकुर ने भी इस मौके पर शर्मा का स्वागत किया और बधाई दी।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार