आलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा ने आदर्श आचरण संहिता उलंघन करने पर विकासखण्ड कठीवाड़ा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय वाव के सहायक शिक्षक अब्दुल रशीद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश जारी किए गए। आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के दौरान रशीद द्वारा राजीनीतिक दल से संबंधित मेसेज सोशल मीडिया पे साझा कर वायरल किया जाना पाया गया। निलंबन अवधि में रशीद का मुख्यालय कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड कठीवाड़ा नियत किया गया निलम्बन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
Follow Us Social mediaसच के साथ
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त