रीवा। सिविल लाइन्स पुलिस को होटल व्यवसाई संजू सिंह हत्या कांड के आरोपियो को पकड़ने में लगातार सफलता मिल रही है। पुलिस ने अब तक हत्याकांड के दर्जन भर आरोपियों मे से आधा दर्जन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अभी आधे से ज्यादा आरोपी फरार है, पुलिस उनकी भी तलाश मे जुटी हुई हैं।
दो आरोपी चाकू व चैन के साथ पकड़े गए
होटल संचालक संजू सिंह ह्त्याकाण्ड का मुख्य आरोपी अशोक कोल पिता लालता कोल निवासी उर्रहट व दुसरा आरोपी राहुल रजक निवासी रसिया मोहल्ला को पुलिस ने धर दबोचा है, और हत्या में उपयोग किये गए चाकू व मृतक की लूटीगई चैन पुलिस ने बरामद कर लिया है,
पुलिस ने आगे कार्यवाही करते हुए पकडे गए हत्यारों पर मर्डर, डकैती सहित लूट की धाराए लगाई है, पुलिस आरोपियो से पूछ-तांछ मे जुट गई है, जिसमे अन्य आरोपियों के बारे मे भी बडा खुलासा हो सकता है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त