खजराना थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद चार युवकों ने मिलकर नाबालिक की हत्या कर दी
इंदौर। इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को नागेश्वर स्कूल में 11 वी क्लास में पढ़ाई करने वाले विवेक राजपूत का उसी स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्रों के साथ विवाद हो गया था, जिसके उपरांत शुक्रवार को रात्रि के समय चार छात्रों ने धीरज नगर में विवेक को घेर कर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार विवेक की मौत जांघ पर चाकू लगने से हुई। पुलिस को घटना की जानकरी लगते ही मौके पर पहुची और घटना स्थल के आसपास वालो से पूछताछ कर आरोपीयो की जानकारी हासिल की ओर उन आरोपी यो को पकड़ने के लिए एएसपी शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इंचार्ज टीआई अमर सिंह बिलावर ने टीम का गठन कर चारो आरोपियों को कुछ ही समय मे अपनी गिरफ्त में ले लिया।
टीआई अमर सिंह बिलावर ने बताया की मुख्य आरोपी रिकार्डेड है, व आपराधिक प्रवति का है, पहले भी चोरी के मामले में पकडा जा चुका है, वर्तमान में जमानत पर बाहर था।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार