भोपाल। फिल्म गीतकार और शायर जावेद अख्तर गुरुवार को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेताओं को आड़े हाथों लिया। भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारकर खुद की हार स्वीकार कर ली है। साध्वी के श्राप से एक देशभक्त ऑफिसर शहीद हो सकता है, तो ऐसे श्राप को नेशनल वाइज़ इस्तेमाल करना चाहिए। मैं मोदी जी को ये सुझाव दूंगा की इनके श्राप को हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों पर इस्तेमाल करना चाहिए। जावेद ने यह भी कहा कि मैं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखता और ‘चौकीदार चोर है’ इस तरह की भाषा का भी समर्थन नहीं करता।
जावेद ने कहा कि भाजपा ने शायद मजबूरी में साध्वी प्रज्ञा को भोपाल सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने भाजपा के राज पर लोकतंत्र पर सवाल उठाए, भाजपा की यह विचारधारा है कि अगर तुम हमारे साथ नहीं हो तो तुम एंटी नेशनल हो। कई मोदी आएंगे और चले जाएंगे, देश है और रहेगा।
बुर्के पर प्रतिबंध को लेकर यह कहा
जावेद अख्तर ने देश में बुर्के पर बैन को लेकर विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि बुर्के के साथ सरकार राजस्थान में घूंघट पर भी प्रतिबंध लगाए। उन्होंने कहा कि मेरा साढ़े चार साल का समय भोपाल में बीता है। मेरा बाल-बाल भोपाल का कर्जदार है, 2019 का चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण है। ये चुनाव एक दोराहा है और जिस रास्ते पर देश जाएगा वो बहुत लंबा होगा। ये चुनाव तय करेगा कि मुल्क किस रास्ते पर जा रहा है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई
TI हाकम सिंह मामले में बड़ी कार्यवाही, ASI सहित 4 पर केश दर्ज