पुलिस आयुक्त-नगरीय इन्दौर ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 12 कुख्यात बदमाशों में 11 को किया जिलाबदर एवं 01 को निर्बन्धित।
राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अन्तर्गत कार्यवाही के तहत बदमाशों को इन्दौर व उसकी सीमावर्ती जिलें की राजस्व सीमा से किया निष्कासित।
इंदौर। अभिषेक जैन – अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा शहर में शांति और सुव्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणाचारी मिश्र के दिशा-निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सक्रिय गुंडे बदमाशों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा 12 कुख्यात बदमाशों में से 11 को जिलाबदर एवं 01 को निर्बन्धित किया गया है।
पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, ने लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 12 कुख्यात बदमाशों की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए, इन बदमाशों पर राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दि.17.05.2022 को आदेश पारित कर, 11 आरोपियों को जिलाबदर एवं 01 आरोपी को निर्बन्धित किया। राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अन्तर्गत जारी किये गये जिलाबदर आदेश के तहत उक्त 11 आरोपियों को इन्दौर, उज्जैन, देवास, धार एवं खरगोन की राजस्व सीमा से बाहर रहना होगा।
आपको बतादे की पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इसके पूर्व 32 जिलाबदर एवं 05 निर्बन्धन आदेश जारी किये जा चुके हैं।
उक्त समस्त प्रकरणों में शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ नरोत्तम नरेश कुमार कौरव द्वारा की गई।
जिलाबदर किये गये बदमाशों का विवरण –
1. आदिल पालवाला पिता आरिफ पालवाला (आयु-45), निवासी-68/ए, रानीपुरा, इन्दौर(मप्र)
2. विक्की पिता ताराचन्द्र पहलवान (आयु-35), निवासी-380 बाल्दा कालोनी, इन्दौर(मप्र)
3. बटुक उर्फ सन्नी पिता राजू एन्थोनी (आयु-23), निवासी-चद्धर का मकान, न्यू लोहा मंडी, देवास नाका, इन्दौर(मप्र)
4. आकाश उर्फ अक्कू पिता राजू डाण्डे (आयु-28), निवासी-139 वाल्मिकी नगर, बाणगंगा, इन्दौर(मप्र)
5. करण उर्फ कान्हा पिता संजय यादव (आयु-22), निवासी-3/4 मालवा मील की पक्की चाल, इन्दौर(मप्र)
6. सलीम पिता मुनव्वर (आयु-39), निवासी-सहयोग नगर, धार रोड, इन्दौर(मप्र)
7. विकास उर्फ पिंटू पिता पारसमल जैन (आयु-39), निवासी-47, परिहार कालोनी, जिला इन्दौर।
8. योगेश उर्फ काला पिता कमल कैथवास (आयु-20), निवासी-पुराना मकान नं 68, नया मकान नं 90, बडी ग्वालटोली, इन्दौर(मप्र)
9. अजय उर्फ अज्जू पिता बालकृष्णा नामदेव (आयु-40), निवासी-02 जिंसी हाट मैदान, जिला इन्दौर(मप्र)
10. रोहित उर्फ छोटू पिता महेश कटारिया (आयु-22), निवासी-प्रोफेसर कालोनी, झुग्गी झोपडी, इन्दौर(मप्र)
11. मुजफ्फर उर्फ मुज्जु पिता नूर मोहम्मद (आयु-40), निवासी-55/1, मल्हार पल्टन, इन्दौर(मप्र)
निर्बन्धित किये गये बदमाश का विवरण –
12. विकास उर्फ चिकना पिता राजेन्द्र यादव (आयु-35), निवासी- अभिनव नगर चितावद, थाना भंवरकुआ क्षेत्र, इन्दौर(मप्र)
Follow Us
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
चिटफंड निवेशकों के लिए राहत भरी खबर
निवेशकों के लिए खुश खबरी, SEBI ने लगाया 25 हजार करोड़ का जुर्माना
मृतक TI को लेकर उनकी पत्नी बताने वाली रेशमा ने किए कई खुलासे