अलीराजपुर।आजाद नगर थाना क्षेत्र में देर रात को आकाशीय बिजली गिरने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, वही परिवार के अन्य 2 व्यक्ति घायल होगए है। घायलों में एक 9 वर्षीय बच्चा शामिल है , पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम मायावाट के यह तीनो व्यक्ति रात में करीब 3 बजे महुआ बीनने के लिए पास ही जंगल मे गए थे।
तभी अचानक मौसम में बदलाव हुआ व तेज आंधी के साथ बिजली गिरी, जिससे बचने के लिए यह तीनों एक पेड़ के पीछे खड़े हों गये, लेकिन उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से ये तीनो उसकी चपेट में आ गए जिसमे से एक कि मृत्यु हो गई , वही दो व्यक्तियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वही दूसरी अन्य घटना थाना चंद्र शेखर आज़ाद नगर के ही ग्राम बड़ी मिरियावट में आकाशीय बिजली गिरने से फतेसिंह जमरा के यहा पर एक बेल एव मुर्गी की मौत हो गई , वही घर मे रखे कुछ कपड़े भी जल गए ।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
20 वर्ष बाद भाजपा की वापसी, गोस्वामी बने नप अध्यक्ष
जान जोखिम में डाल रहे लोग, ट्रैक्टर के साथ बहे युवक, एक लापता
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मां भारती के वीर सपूतो की जन्म जयंती मनाई