नए DSP साहब तफरी करने आए हैं… थानेदार के केबिन में सुट्टा मारते घुसा युवक और कहा- ऑल फ्रेंड्स, आई एम नॉट ए फेक।
इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाने में एक युवक सुट्टा मारते हुए घुस गया। वह थानेदार के केबिन में गया और फेसबुक लाइव किया। साथ ही कहा कि मैं नया थानेदार हूं। पुलिसकर्मियों से उसने कहा कि मैं नया डीएसपी हूं और तफरी करने आया हूं।
आपको बता दें कि जूनी इंदौर थाने में एक विक्षिप्त युवक फेसबुक लाइव होकर थाना प्रभारी के केबिन में जा घुसा। फिर सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए युवक ने थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन की नेम प्लेट और उनकी खाली कुर्सी दिखाते हुए नज़र आया। वायरल वीडियो में युवक All Friends I Am Not A Fake कहता नजर आ रहा है। केबिन से बाहर निकलने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से खुद को नए डीएसपी होने के बात कह रहा है। फिर कह रहा है डीएसपी साहब तफरी पर आए है।
वायरल वीडियो से मच गया हड़कंप
वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कारवाई करने की बात कहीं है। यह पूरा मामला जूनी इंदौर थाने का है, यहां थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह जादौन के केबिन में घुसे विक्षिप्त युवक ने फेसबुक पर लाइव वीडियो चलाया।

मैं हूं नया डीएसपी
सिगरटे पीते हुए टीआई के थाने में नहीं होने की बात कहते हुए उनकी खाली कुर्सी दिखाता रहा। इसके बाद वह खुद को डीएसपी साहब बताते हुए थाने से बाहर निकल गया। इस पूरे मामले में वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवक दुष्यंत डावरे को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और उसका उपचार चल रहा है। वहीं, एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कारवाई करने की बात कही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ताजा समाचार (Latest News)
अगर आपके घर है शादी, तो सोना खरीदने से पहले इन बातों पर दे ध्यान!
पुलिस थाने से उठाया एक व्यक्ति को मुँह देखती रह गई पुलिस
कोतवाली थाना क्षेत्र में खुलेआम बिक रही अवैध शराब