10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

शादी से लौटने वाली महिलाओं को लूटकर कपड़े बदल लेता था बदमाश।

इंदौर। कनाड़िया पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं से चेन-मंगलसूत्र और हार लूट कर फरार हो जाता था। बदमाश शादी समारोह से लौटने वाली महिलाओं को निशाना बनाता था। उसने ऑनलाइन गेम में कर्जा होने के कारण सीरियल लूट करना स्वीकारा है।

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक ग्राम फली(खुड़ैल)निवासी कविता विजयसिंह पटेल के साथ 2 मार्च को घटना हुई थी। कविता बिसनखेड़ी में शादी में शामिल होने आई थी।

बदमाश झपट्टा मारकर सोने की रानी हार छीन कर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरुवार रात आरोपित वीरेंद्रसिंह रामसिंह चौहान निवासी शाहदादेव(खुड़ैल) को पकड़ लिया।

उसने खुड़ैल थाना क्षेत्र में भी दो महिलाओं से सोने की चेन लूटना कबूल कर लिया।

टीआई सहर्ष यादव के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम,महंगी शराब और महंगे मोबाइल फोन का शौकीन है। शौक पूरे करने के लिए ही वारदात करता था।

टीआई के मुताबिक आरोपित से पूछताछ जारी है। चोरी व लूट का सोना खरीदने वाले सुनारों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

लूटते ही वस्त्र बदल लेता था बदमाश, 19 राहगीरों को लूटना कबूला —

आजाद नगर पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 19 लोगों से फोन लूटना स्वीकार किया है।

मास्टर माइंड पुलिस को गुमराह करने के लिए वारदात के तुरंत बाद वस्त्र बदल लेता था। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक 11 फरवरी को 22 वर्षीय खुशी जनैदीश बेनन निवासी खाती मोहल्ला के साथ मूसाखेड़ी में वारदात हुई थी।

बाइक सवार एक बदमाश खुशी से फोन छीन कर ले गया था। पुलिस ने 50 स्थानों से सीसीटीवी फुटेज निकाले तो आरोपित स्कीम-140 में वस्त्र बदल कर भागता नजर आया।

पुलिस ने गुरुवार को शिनाख्त कर आरोपित विकास उर्फ बच्चा निवासी विराटनगर(मूसाखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास में खुशी से लूटा गया मोबाइल और बाइक भी मिल गई।

पूछताछ में विकास ने नशे के लिए वारदात करना कबूल कर लिया। विकास ने बताया कि साथी वरुण श्रीवास निवासी इदरीश नगर(मूसाखेड़ी),रोहित उर्फ काला मोरे निवासी इदरीशनगर(मूसाखेड़ी) और सुनीलसिंह इंगले निवासी रामनगर(मूसाखेड़ी) के साथ कईं लोगों को लूटा है।

पुलिस ने तीनों साथियों को गिरफ्तार कर लूट के 19 मोबाइल बरामद कर लिए। डीसीपी के मुताबिक चारों जोन के थाना प्रभारियों को सूचना दी गई है।

चोरी और लूट के आवेदनों के आधार पर पूछताछ की जाएगी। आईएमईआई नंबरों के आधार पर आवेदकों और फरियादियों से संपर्क किया जाएगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!