01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

ढोंगी तांत्रिक ने 6 महीने के मासूम पर साया बताकर जलाया, चली गई उसकी आंखों की रोशनी।

शिवपुरी। कोलारस थानांतर्गत ग्राम रामनगर में गुरुवार को एक कथित तांत्रिक द्वारा छह माह के मासूम बच्चे को धूनी देने व तंत्र क्रिया के नाम पर जलाने का मामला सामने आया है। इस पूरी क्रिया के दौरान न सिर्फ दूधमुंही मासूम बच्चे का गाल, होंठ बुरी तरह से जल गया है और उसकी दोनों आंखों की रोशनी भी पूरी तरह से चली गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम खैरोना निवासी महिला राजवती पत्नी आदेश धाकड़ होली के त्योहार पर अपने मायके ग्राम दीघौदी कोलारस गई थी। वहां बच्चे की हल्की-फुल्की तबीयत खराब होने पर वह गुरुवार को उसे अपने भाई इंदर सहित अन्य स्वजनों के साथ ग्राम रामनगर पड़ोरा में खुद को तांत्रिक बताने वाले एक व्यक्ति के पास दिखाने आई।

बोला- धुनी देकर साये को खत्म कर देगा —

उक्त तथाकथित तांत्रिक ने बच्चे पर मशान का साया बताकर उसकी मां और अन्य स्वजनों को डरा दिया, साथ ही भरोसा दिलाया कि वह बच्चे को धुनी देकर मशान के साये का समाप्त कर देगा। इसी दौरान उक्त तथाकथित तांत्रिक द्वारा धूनी के नाम पर बच्चे को आग से जला दिया गया।

इससे बच्चे का गाल और होंठ तो जल ही गए साथ ही दोनों आंखों के कार्निया भी इस हद तक जल गए हैं कि उसे दिखना बिलकुल बंद हो गया है। बच्चे की हालत इतनी गंभीर है कि बच्चा किसी भी प्रकार की हरकत नहीं कर पा रहा है।

आईसीयू में भर्ती करवाया —

इस बात का खुलासा गुरुवार की देर शाम उस समय हुआ जब बच्चे की मां और मामा उसे उपचार के लिए डॉ. गिरीश चतुर्वेदी के पास लेकर पहुंचे। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उन्होंने बच्चे की आंखों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवा दिया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी