पति रह रहा था पत्नी एवं बच्चों से अलग, पूरा परिवार अकेला जूझ रहा था आर्थिक परेशानियों से।
महिला पुलिस थाना ने पति पत्नी एवं बच्चों की काउन्सलिंग कर पुनः मिलाया परिवार को।
धार। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार के निर्देशन में महिला थाना धार द्वारा समाज में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। उसी क्रम में टूटते रिश्तों में पुलिस के यथोचित इंटरवेन्शन से उन्हें पुनर्स्थापित कर सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है।
उसी के तहत आवेदिका सुगन (परिवर्तित नाम) द्वारा महिला थाना धार पर एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिसमें उसने बताया कि हमारी शादी करीब 35 वर्ष पहले हुई थी। हमारे तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बच्चों की शादी हो चुकी है। मेरे पति के किसी अन्य महिला से संबंध है। जिस कारण वो मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हैं। मेरे पति मुझे आए दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित कर परेशान करते हैं। साथ ही मेरे एवं मेरे बेटे द्वारा की जा रही खेती की रकम भी अपने पास रख लेते हैं। जिससे कि हमें अपना जीवन निर्वहन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेरे पति मेरे साथ न रहकर राजगढ़ में रहते हैं। जिससे कि मैं मानसिक रूप से परेशान हूं।

धार के महिला थाना की प्रभारी रेनू अग्रवाल द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना टीम को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आवेदिका व अनावेदक को थाने पर बुलाया गया। सर्वप्रथम पति-पत्नी से प्रथक प्रथक समस्या को सुना गया। तत्पश्चात पति पत्नी एवं दोनों बेटों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के पश्चात पति अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ वापस रहने के लिए एवं जीवन निर्वाह खर्च उठाने के लिए सहमत हो गया।
इस तरह महिला थाना के प्रयास से एक और परिवार टूटने से बच गया। पूरे परिवार को खुशी-खुशी थाने से विदा किया गया।
मैं समाज की हर महिला से अपील करना चाहूंगी कि जब आपके साथ कोई अपराध पहली बार ही घटित हो तभी उसका विरोध करे और शिकायत दर्ज करवाएं जिससे आपको लंबे समय तक हिंसा का शिकार न होना पड़े। महिला थाना प्रभारी धार – रेणु अग्रवाल।

ताजा समाचार (Latest News)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिंदे ने सेवानिवृत से पहले बनाया अपनों का भविष्य
चोरों का आतंक जोरों पर, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से परेशान जनता
शहर के बस स्टैंड पर युवक की संदिग्ध मौत, शहर बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर उठे सवाल