01/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

उत्तराखंड। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद अब उत्तराखंड में केदानाथ धाम के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा एक हेलीकॉप्टर उत्तराखंड के गौरीकुंड क्षेत्र में लापता हो गया। इस हादसे के बाद एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

उत्तराखंड के एडीजी कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी मुरुगेशन ने पहले बताया था कि हेलीकॉप्टर त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच लापता हो गया था। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चला है कि तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट कंट्रोल जाम हो गया था। यह भी बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का रोटर ब्लेड टूट गया और पास में खड़ी एक कार से जा टकराया।

पायलट ने भी गंवाई जान —

हेलीकाप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए सुबह सवा पांच बजे उड़ान भरी थी। केदारनाथ धाम में यात्रियों को उतारने के बाद वहां से अन्य यात्रियों को लेकर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि हादसे में पायलट ने भी जान गंवाई है।

इस यात्रा सीजन में केदारघाटी में यह तीसरी घटना है। इससे पहले दो बार हैलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। बदरीनाथ और गंगोत्री में भी इस सीजन में दो दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई है, जबकि अधिकारियों ने खराबी के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी