20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने फिर एक पीड़ित महिला को प्रदान शिकायत करने में मदद की।

मामला धार कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां पर एक महिला छेड़खानी की शिकायत करने थाने पहुंची थी। जिसे कई घंटे तक इंतजार करवाया गया।उसके बाद महिला ने अपनी पीड़ा मीडिया को सुनाई, मीडिया ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपना कार्य किया और आखिरकार उस महिला की पीड़ा पुलिस को सुनाई दी।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर संबंधित व्यक्ति के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा (BNS) में प्रकरण पंजीबद्ध किया।

सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर पुलिस क्यों नहीं सुन रही थी उस महिला की फरियाद। क्या पुलिस के ऊपर राजनीतिक रसूख रखने वाले व्यक्ति का दबाव था या फिर किसी लेनदेन के चलते पुलिस इस मामले को दबाना चाहती थी।

खेर जो भी घटना घटित हुई हो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने आज फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर एक पीड़ित महिला को कम से कम यह उम्मीद तो दिलाई की पुलिस ने मीडिया की द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के बाद फरियादी की शिकायत सुनी और उनके कहने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

थाना कोतवाली पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 74, 78, 79, 126(2), 351(2) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी