madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। श्री पंच दशनाम गोस्वामी समाज मण्डल अमझेरा एवं सगवाल की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक महंत शिवगिरी जी सगवाल, महंत श्री रामचन्द्र भारती जी बरमण्डल एवं महंत श्री मंगल भारती जी की अध्यक्षता में हुई।

जिसमें समाज हित में निर्णय लिये गये तथा पुर्व पदाधिकारीयों को शामिल रखते हुए 21 सदस्यों को नामित कर कार्य कारणी बनाईं गई, मण्डल महंत श्री शिवगिरी जी सगवाल, अध्यक्ष श्री रामचन्द्र भारती जी बरमण्डल, सचिव श्री सुरेश पुरी जी बरमण्डल, कोषाध्यक्ष श्री संतोष गिरी जी अमझेरा, उपाध्यक्ष महंत श्री गोविन्द पुरी जी बोला , सहसचिव महंत श्री मोहन पुरी जी बोला एवं मं श्री देवगिरी जी, मं श्री हेमगिरी जी, मं श्री प्रेम गिरी जी, मं श्री सांवरिया भारती जी, मं श्री हरि ऊं पुरी, महंत श्री वीरेंद्र वन, महंत श्री भेरू गिरी जी, महंत श्री गणेश गिरी जी, महंत श्री नागेश्वर वन जी, महंत श्री राजेंद्र गिरी जी, महंत श्री कैलाशपुरी जी, महंत श्री हरि गिरि जी, महंत श्री कैलाश गिरी जी, महंत श्री नंद गिरी जी, महंत श्री शिव गिरी जी, महंत श्री प्रेम गिरि जी, महंत श्री भगवान गिरी जी, महंत श्री मांगीलाल गिरी जी आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठजन महंत श्री मंगल भारती जी, महंत श्री बाबुवन जी महंत श्री बाबु भारती जी महंत श्री भगवान गिरी जी के मार्ग दर्शन में सर्व सम्मति से पदभार सौंपे गए।

सभी पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं को बधाई देते हुए, आभार महंत श्री ओमकार गिरी जी राजपुरा ने माना। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी