जनता ने शुरू किया विरोध, आज रैली और शुक्रवार को पीथमपुर बंद का आव्हान।
धार। (विपुल विजय रेगे) बुधवार की रात को सीलबंद कंटेनर ट्रकों में भोपाल के यूनियन कार्बाइड का खतरनाक कचरा धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में ले जाया गया। पीथमपुर में इस निर्णय का तीव्र विरोध शुरू हो गया है। रहवासियों ने शुक्रवार को पीथमपुर बंद करने का निर्णय ले लिया है।
जहरीले कचरे को पीथमपुर भेजने के लिए करोंद मंडी,करोंद चौराहे आदि जगह पर ट्रैफिक रोक दिया गया था। बुधवार रात 9 बजे कचरे से भरे कंटेनर पीथमपुर की ओर रवाना कर दिए गए। जानकारी के अनुसार रात 3 बजे कंटेनर पीथमपुर पहुंच गए थे। ढाई सौ किमी की इस यात्रा को बिना रुकावट पूरा करने के लिए एक ग्रीन कारीडोर बनाया गया था। ये काफिला देर रात इंदौर होकर पीथमपुर की ओर गया।
कचरा पहुंचने से पहले ही पीथमपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जानकारी के अनुसार लगभग 300 से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इधर पीथमपुर में आज स्थानीय रहवासी कचरा जलाने के विरोध में रैली निकालेंगे। कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को पीथमपुर बंद का आह्वान भी किया गया है।
इस मामले में जनता के विरोध को देखते हुए नेता भी सक्रिय हो गए हैं। बताया जा रहा कि शुक्रवार को पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्रि ठाकुर के साथ ही विधायक नीना वर्मा मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करेंगे।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?