धार। जिले के डही विकासखंड अंतर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत बाबू की लगातार कई शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी, जिसमें बाबू के द्वारा शिक्षकों के एरियर या अन्य कार्यो के पैसे निकालने या फिर उनके कार्यों को अग्रेषित करने के एवज में लगातार रुपए पैसों की मांग की जा रही थी।
BEO कार्यालय में कार्यरत बाबू दिनेश भिड़े की इस कार्य शैली से परेशान होकर रंजीत पिता कुंवर सिंह बामनिया उम्र 28 वर्ष द्वारा लोकायुक्त टीम को शिकायत की गई।
रंजीत की शिकायत पर दिनेश भिड़े सहायक ग्रेड 3 लेखा शाखा प्रभारी कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी डही को ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
क्यों की गई थी रंजीत के द्वारा लोकायुक्त टीम को शिकायत —
आवेदक रंजीत के पिताजी कुंवर सिंह बामनिया सी एम राइस स्कूल डही में चपरासी के पद से दिनांक 31.7.2025 को सेवानिवृत हुए थे। आरोपी दिनेश भिड़े द्वारा आवेदक के पिता का पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिए ₹10000 की राशि रिश्वत के रूप में मांगी गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा 28.11.25 को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के कार्यालय में जाकर की गई थी। लोकायुक्त टीम के द्वारा शिकायत की सत्यता की जांच करने के उपरांत दिनांक 3.12.2025 यानी कि आज ट्रेप आयोजित किया गया। आरोपी को आवेदक से ₹10000 नगद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी दिनेश भिड़े के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
ट्रेप कार्रवाई में इनका रहा सराहनीय योगदान —
लोकायुक्त की कार्यवाही की ट्रेप टीम में निरीक्षक रेनू अग्रवाल, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक पवन पटोरी, सतीश यादव, मनीष माथुर सहित कृष्णा अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा, इन्होंने कुशलता पूर्वक आरोपी को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

ताजा समाचार (Latest News)
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े
सरपंच सचिव के भ्रष्टाचार पर ग्रामीणों की आवाज बुलंद, पहुंचे कलेक्ट्रेट