15/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

जिले के मनावर में कक्षा 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या। परिजनों का आरोप है स्कूल की शिक्षिका करती थी मानसिक रूप से प्रताड़ित। मृतक छात्रा ने मरने से पहले लिखा था सुसाइड नोट …

मनावर/धार। जिले के मनावर में शिक्षा विभाग पर एक बार फिर उठी उंगली। वैसे तो धार जिले के शिक्षा विभाग में कई तरह की लापरवाहियां लगातार नजर आती है। जिसे सुधार ने की बजाय अधिकारी शिक्षकों की गलती पर पर्दा डालकर लीपा पोती करने में लगे रहते हैं। धार जिले की शिक्षा विभाग में शिक्षक व अधिकारियों ने बच्चों के मौत को खेल बना रखा है।

आज स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ऐसा ही एक मामला धार जिले के मनावर में आया है।

मनावर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अध्यनरत एक छात्रा ने शिक्षक के मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने की वजह से आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि छात्रा ने सुसाइट नोट भी लिखा था जो परिजनों को मिला है। सुसाइड नोट में स्पष्ट लिखा है की स्कूल की तीन टीचर मेरी मौत की जिम्मेदार है। सुसाइड नोट में लिखे गए शिक्षिकाओं के नाम इस प्रकार हैं — सरिका ठाकुर, लक्ष्मी मंडलोई एवं आरती चौहान।

सुसाइड नोट में बताया गया कि इन तीनों शिक्षिकाओं की वजह से मैं फांसी लगा रही हूँ। छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि शिक्षिका सरिका ठाकुर लक्ष्मी मंडलोई और आरती चौहान मुझे आए दिन प्रताड़ित करती थी, वही सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने मनावर स्कूल के पास रोड पर चक्का जाम कर दोसियो के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

परिजनो के द्वारा कई घंटो तक प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन के अधिकारी मनावर एसडीम प्रमोद गुर्जर द्वारा आकर उनसे चर्चा की गई। लेकिन परिजन ने एसडीएम गुर्जर की बात नहीं मानी। परिजनों ने प्रदर्शन जारी रखा।

वहीं मृतक छात्रा के साथ पढ़नेवली छात्रा का कहना है स्कूल की टीचर आए दिन हमें प्रताड़ित कर रही थी।

वहीं अन्य छात्राओं ने भी शिक्षिका द्वारा दुरव्यवहार और प्रताड़ित करने की वजह से स्कूल बदल ने का आरोप लगाया। लड़कियों ने बताया कि हमने कई बार बेटी की पेटी के माध्यम से भी पुलिस प्रशासन को अवगत कराने की कोशिश की लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

स्वतंत्रता दिवस पर 12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, शिक्षिकाओं पर प्रताड़ित करने का आरोप

मामले को लेकर तीनो शिक्षिका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मनावर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मनावर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण सूर्यवंशी का कहना है कि मुझे 9:30 बजे सूचना मिली कि कन्या हाई सेकेंडरी की एक लड़की जिसके साथ कल शाम को घटना घटीत हुई थी। जिसने आत्महत्या कर ली गई थी, उसके परिवार के लोग स्कूल के सामने डेड बॉडी को रखकर हंगामा किया जा रहा है।

एसडीएम और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने समझाया गया और डेड बॉडी को उठाया गया।

उक्त मामले में जिले के वरिष्ठ अधिकारी को प्रतिवेदन बनाकर भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मनावर SDOP अनु बेनीवाल ने बताया कि एक 17 वर्षी बालिका के परिजनों का आरोप है कि स्कूल की शिक्षिकाओं ने छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। परिजनों ने आज स्कूल के सामने रोड पर डेड बॉडी रखकर प्रदर्शन किया, जिसे बातचीत कर समझाया गया। घटना में जो भी साक्ष सामने आएंगे उसे लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

SDM प्रमोद गुर्जर का कहना है कि स्कूल के छात्रा ने कल आत्महत्या कर ली थी, उसे लेकर परिजनो द्वारा रोड जाम कर कर प्रदर्शन किया जा रहा था समझाइए देकर जाम खुलवाया गया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी