11/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

जय श्री श्याम फ़िल्म में स्थानीय कलाकारों का ऑडिशन आयोजन।

धार। (संपादक मध्य भारत लाइव न्यूज़- जितेंद्र जै) वैसे तो फिल्म इंडस्ट्रीज में कई तरह की फिल्म कई मुद्दों को लेकर बनाई गई है, पर जब फिल्म धार्मिक भावनाओं पर आधारित होती है तो उसका एक अलग ही प्रभाव आम लोगों पर गिरता है। ऐसी कई फिल्म बनी है और इंडस्ट्रीज में निर्माता निर्देशकों का नाम रोशन भी हुआ है। ईसी को लेकर आज के समय में सबसे ज्यादा धार्मिक भाव भक्तों में देखा गया वह बाबा खाटू श्याम पर देखा गया है। जिनके करोडो की तादात में भक्त हैं। इसी पर फिल्म बनाई जा रही है। इसके निर्माता आनंद भाई एवं निर्देशक महेश भाई के द्वारा इस फिल्म को फिल्माया जा रहा है। हाल ही में कुछ कलाकारों का चयन भी हो चुका है।

उक्त निर्माता निर्देशकों के द्वारा कलयुग के भगवान श्री खाटू श्यामजी की महिमा और गरिमा पर आधारित एक भव्य फिल्म बनाई जा रही है। जिसमे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े कलाकार और गायक कार्य कर रहे हैं। इस फिल्म के लेखक गीतकार श्री महेश शुक्ला है। जिस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!

Subscribe