तीन-चार दिन के बाद स्कूल बंद करने का फैसला लिया जा सकता है- CM
स्थिति गंभीर होने पर स्कूलों को बंद करने पर विचार किया जाएगा – गृह मंत्री।
भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दूसरे स्कूल में एडमिशन के नियम बदल दिए गए हैं। इसके लिए एडमिशन के समय ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) जमा करने की अनिवार्यता को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया। इसके लिए लोक शिक्षक संचालक ने नए आदेश जारी कर दिए हैं।
1 से 8वीं तक के कक्षा में बच्चों के प्रवेश के लिए अब ट्रांसफर सर्टिफिकेट छात्रों के भविष्य का रोड़ा नहीं बनेगा। वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के एडमिशन राइट टू एजुकेशन नियम के तहत ही होंगे। हालांकि यह नियम सिर्फ पहली से आठवीं तक के कक्षा के छात्रों के लिए तय किए गए हैं। 9वीं से 12वीं तक के लिए किसी भी तरह का परिवर्तन नियम नहीं किया गया है।
नौवीं से 12वीं तक की कक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों के पहले के नियम ही मान्य रहेंगे। उन्हें किसी भी अन्य स्कूल में प्रवेश लेने के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश के बाद कई स्कूलों ने नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के तिमाह-छमाही परीक्षा के अंक ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं कराए गए।
इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को तिमाही छमाही परीक्षा के अंकों 15 जनवरी 2022 तक हर हाल में पोर्टल पर उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी स्कूलों को उनके आईडी और पासवर्ड भी भेज दिए गए हैं। बता दे कि कोरोना के मद्देनजर सरकार के साथ Plan B की भी तैयारी में है। यदि किसी कारणवश बोर्ड की परीक्षा टल जाती है तो सरकार प्लान बी के तहत छात्रों के रिजल्ट तैयार करेगी।
स्थिति गंभीर होने पर स्कूलों को बंद करने पर विचार किया जाएगा
मध्यप्रदेश में कोरोना ने अपना कोहराम मचाना प्रारम्भ कर दिया है। तीसरी लहर की संभावना के बीच बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि सोमवार को कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पहली से आठवीं तक की कक्षा बंद करने का मामला उठाया था। वहीँ सीएम शिवराज ने कहा है कि अभी चिंता का विषय नहीं है। तीन-चार दिन के बाद स्कूल बंद करने का फैसला लिया जा सकता है।
हालांकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि स्थिति गंभीर होने पर स्कूलों को बंद करने पर विचार किया जाएगा।
Follow Us
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
नाबालिगों के लैंगिग शोषण के प्रति संवेदनशील है, न्यायापालिका
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 11 कुख्यात बदमाश जिलाबदर
कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास