आबकारी वृत्त कुक्षी के अपराध क्रमांक 1003/2020 में माननीय उच्च न्यायालय इंदौर ने की सराहना।
धार। जिले में अवैध मदिरा परिवहन पर रोक लगाने हेतु की गई कार्यवाही के अंतर्गत वृत्त कुक्षी में दिनांक 11.01.2020 को 250 पेटी रॉयल स्टैग,रॉयल चैलेंज, बैगपाइपर व्हिस्की और मैकडॉवेल्स नंबर 01 रम जिसकी कीमत लगभग 21,00,000 रुपये थी का परिवहन कर रहे डंपर को पकड़कर आरोपी धन सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया था जिसमें एक अन्य आरोपी कलम पिता सुम सिंह फरार हो गया था।
कलम घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। उक्त फेरारी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में प्रकरण के मुख्य आरोपी कलम की रेकी लगातार की जा रही थी जिसे दिनांक 24.08.2020 को अलीराजपुर के तालाबपुरा मुहल्ले से गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 26.08.2020 को जारी न्यायालयीन आदेश में माननीय न्यायामूर्ति श्री रोहित आर्या उच्च न्यायलय इंदौर के द्वारा उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विवेचना अधिकारी राज कुमार शुक्ला की सराहना की गई है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़े ही जोश और हर्ष के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
वाल्मीकि समाज लगा अपने आराध्य देव की भक्ति में
कुख्यात बदमाश अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार