नवविवाहिता पर पति की हैवानियत, दहेज की मांग को लेकर गर्म चाकू से किया दागने का प्रयास।
खरगोन। शहर में एक नवविवाहिता के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। आरोप है कि उसके पति ने गैस चूल्हे पर चाकू को गर्म कर उसके शरीर पर कई जगह दाग दिया और मारपीट की। पीड़िता की पहचान खुशबू (निवासी अवकच्छ) के रूप में हुई है, जिसकी शादी 2 फरवरी 2025 को बड़वानी जिले के अंजड निवासी दिलीप से हुई थी।
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे नापसंद करता था और दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करता था। रविवार को विवाद बढ़ने पर दिलीप ने बेरहमी से चाकू को गर्म कर उसके शरीर पर दाग दिया। घटना के बाद खुशबू ने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद भाई तुरंत अंजड पहुंचा और बहन को अपने साथ मायके लेकर आया।
मामले की जांच शुरू —
परिजनों ने पीड़िता को खरगोन के मेनगांव थाने में ले जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जैतापुर थाने की महिला एएसआई ने अस्पताल पहुंचकर खुशबू के बयान दर्ज किए।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही लगातार उत्पीड़न हो रहा था और अब पति की हैवानियत ने हद पार कर दी।
ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस महकमे ने पत्रकारों को सिर्फ अपनी वाहवाही लूटने के लिए समझ रखा
जिला चिकित्सालय के हाल बेहाल, मरीज के हिस्से का फल फ्रूट ब्रेड लड्डू सब गायब
मोटर वाइंडिंग की दुकान में चोरी, 2 लाख से अधिक का सामान चुराया