madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बे-रोकटोक एवं बेखोफ छोटी-मोटी होटल सहित गली-गली फुटकर व्यापारियों के यहां भी खुलेआम बिक रही है शराब।

धार। जिले में इतना बड़ा आबकारी विभाग उसके साथ ही जिला मुख्यालय का पुलिस बल, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर निरीक्षक के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की भी नजर होने के बावजूद इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री होना कहीं ना कहीं पुलिस और आबकारी विभाग की मिली भगत की ओर इशारा करता है।

शहर में खुलेआम गली मोहल्लों सहित फुटकर व्यापारियों के द्वारा बेची जा रही अवैध शराब कहां से आ रही है, कैसे आ रही है, कौन ला रहा है और किसके संरक्षण में यह लोग खुलेआम इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब का व्यवसाय कर रहे हैं, यह पुलिस और आबकारी विभाग के लिए बड़ी शर्मनाक बात है। इतने बड़े अमले के होने के बावजूद भी इस प्रकार से अवैध कारोबार होना कहीं ना कहीं पुलिस का संरक्षण प्राप्त होने की ओर इशारा करता है।

इतने बड़े पुलिस एवं आबकारी महकमें के होने के बावजूद इन अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं होना पुलिस के सुस्त एवं लचर रवैये को दर्शाता है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!