madhyabharatlive

Sach Ke Sath

सागर। आवेदक रामकुमार मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत कुटरी जनपद पंचायत पटेरा जिला दमोह की शिकायत पर कार्यवाही की गई। शिकायत कर्ता द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की गई थी कि CEO जनपद पटेरा 20 हजार रुपये रिस्वत की मांग की गई। जिसपर लोकायुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी भूर सिंह रावत सी .ई. ओ. जनपद पंचायत पटेरा द्वारा ग्राम पंचायत में किये गए कार्यों के भुगतान एवं नए कार्य स्वीकृत करवाने के एवज में 10% रिश्वत की मांग की थी जो 20,000/- रूपये लेते हुए दिनांक 24/12/24 को रंगेहाथों पकड़े गए।

ट्रैपकर्ता उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह के साथ ट्रेप दल सदस्य- उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास, राघवेंद्र सिंह, गोल्डी पासी तथा स्वतंत्र पंचसाक्षी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी