07/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Major action taken against drivers violating traffic rules

Major action taken against drivers violating traffic rules

यातायात नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

यातायात नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात विभाग की प्रभावी कार्रवाई।

धार। दिनांक 6 ओक्टुम्बर 2025 को यातायात विभाग धार द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में यातायात पुलिस धार ने यातायात प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिले भर में पिकअप वाहन जो मजदूरों को अधिक मात्रा में भरकर ढोते पाए गए एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की गई।

ओवरलोडिंग यात्री ढोने वाले वाहन चालकों को समझाइस भी दी गई की मजदूरों को सुरक्षित तरीके से बिठाकर ले जाए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना होने पाए साथ ही अन्य कमी पाए जाने पर कुल 47 चालान बनाकर 21400 शमन शुल्क वसूल किया गया।

उक्त मुहिम में यातायात प्रभारी धार के नेतृत्व में यातायात के सहायक उप निरीक्षक भगवान सिंह सिसोदिया प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह करनावत आरक्षक अमित सिंह एवं टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

यातायात प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी साथ ही वाहन चालक एवं वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों से अपील की है कि आप यातायात के नियमों का पालन करें।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी