थाना नौगांव का कुख्यात बदमाश मनीश पिता मुकेश राठौर को सायबर क्राईम धार एवं थाना कोतवाली धार पुलिस ने अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
आरोपी के विरूद्ध माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायालय धार द्वारा जारी किया था मारपीट के प्रकरण में स्थाई वारंट। आरोपी मनीश थाना नौगांव के अपराध क्रमांक- 145/22 में भी विगत 04 माह से था फरार।
आरोपी मनीश पर थाना नौगांव, कोतवाली, पीथमपुर, बदनावर पर दर्ज है कई आपराधिक प्रकरण।
आरोपी को उसके आपराधिक प्रकरणों के कारण जिला दंडाधिकारी धार द्वारा किया जा चुका है जिला बदर।
धार। जिलें को अपराध मुक्त रखने के उद्देष्य से लम्बे समय से विभिन्न थानों के अपराधों में फरार चल रहे स्थाई इनामी वारंटी/आरोपीं की गिरफ्तारी सुनिष्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक सायबर क्राईम धार सुश्री निलेष्वरी डावर व जिलें के समस्त थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
इसी तारतम्य में कल दिनांक 27.07.2022 को सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना नौगांव क्षेत्र का आदतन कुख्यात बदमाश एवं शराब तस्कर मनीश राठौर, जो कि थाना नौगांव व थाना कोतवाली धार की कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्त होकर कई महिनो से फरार चल रहा है तथा बदमाश के विरूद्ध माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायालय धार द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया है। वह अवैध हथियार लेकर किसी घटना को घटित करने की नियत से मांडव नाका चैराहे धार पर खडा है।
मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर थाना प्रभारी कोतवाली धार निरीक्षक समीर पाटीदार को भी सूचना से अवगत कराया गया।
सायबर क्राईम धार टीम एवं थाना कोतवाली धार टीम द्वारा तत्काल मांडव नाका के पास जाकर आरोपी मनीश राठौर की घेराबंदी कर पकड़ा, उसके कब्जे से एक तेज धारदार लोहे का बडा छुरा जप्त कर आरोपी मनीश पिता मुकेश राठौर उम्र 23 साल निवासी उटखाना नौगांव को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली लाया गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 574/22 धारा 25(1)(बी) आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 170/21 धारा 294, 323, 325, 326, 506, 34 भादवि में भी आरोपी है, जिसके विरूद्ध माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीष धार सुरेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा सत्र प्रकरण क्रमांक 105/21 में दिनांक 05.07.2022 स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी को दोनो प्रकरणों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, उनि धीरज सिंह राठौर, सउनि भेरूसिंह देवड़ा, प्रआर. राजेशसिंह, आर. प्रशांतसिंह, आर. राहुल, आर. संग्रामसिंह, आर. आदर्शसिंह, आर. शुभम शर्मा एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार, प्रआर. सोनू चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीन कैबिनेट मंत्रियों ने किया था हवाई सर्वे
बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस